गाय में जेर समय से न डालने की समस्या भैंस की जेर का अटकना | retention of placenta ROP | gaay mein jer samay se na daalane kee samasya bhains jer ka atakana
नमस्कार मेरे पशु पालक भाइयो आशा है की आप सब और आप के पशु सवस्थ होंगे।आज हम लोग गाय भैंस में होने वाली आम समस्या या फिर ये भी कह सकते है की गंभीर समस्या के बार में बात करेंगे।जैसे की हम लोग जानते ह की आने वाला मौसम बारिश का है और इस समय ज्यादातर पशुऔ का प्रसव होने का समय होता है। ऐसे में पशुओ में जेर समय से न डालने की समस्या आती है,जिसे जेर का अटकना भी कह देते है।इस ब्लॉग में हम इस बीमारी को विस्तार से जानेगे कि? १-गाय व भैंस कि जेर न गिरने पर क्या करे? २-गाय व भैंस को बच्चा देने के बाद क्या करना चाहिए? ३-जेर न गिरने की पहचान ४-जेर न गिरने के कारण ५-गाय कि जेर गिराने कि विधि व उपाय ६-भैस कि जेर गिराने के देसी इलाज़ व घरेलु उपाय ७-गाय भैस कि जेर गिराने कि अंग्रेजी दवा व इंजेक्शन दुधारू पशुओ में ब्याने के बाद ज्यादातर पशु २ से ६ घंटे के अंदर जेर डाल देते है पर बहुत से पशुओ में सही खुराक और हार्मोनल संतुलन न होने के कारण जेर समय से नहीं गिर पाती या फिर आधी जेर निकल जाती है आधी अंदर अटक जाती है। १-गाय व भैंस को बच्चा देने के बाद क्या करना चाहिए?...