गाय भैंस का दूध बढ़ाने के अचूक उपाय और घरेलु नुस्खे | gaay bhains ka dudh badhaane ke achook upaay or gharelu nusakhe
गाय भैंस का दूध बढ़ाने के अचूक उपाय और घरेलु नुस्खे नमस्कार मेरे प्यारे पशुपालक भाइयो ज्यादातर देखा गया है की किसान भाई गाय और भैस को बहुत ही अच्छा दाना चारा डालते है पर उसे उस पशु से पूरा दूध नहीं मिल पाता या दूध की गुणवत्ता अच्छी नहीं मिलती ऐसे में किसान बहुत सी मंहगी मंहगी दवाइयाँ बाजार से खरीद कर पशु को देते है जिस से देखा जाए तो पशुपालक को फायदा होने के बजाय धन का नुक्सान हो जाता है दोस्तों पहले के समय में हमारे बुजर्ग ज्यादातर अपने पशुओ का इलाज़ घरेलु उपायों से करते थे और हमे भी सबसे पहले घरेलु उपाए करके अपना पैसा बचाना चाइये जिससे पशुपालन में हमे नुक्सान की जगह फयादा हो अगर लगे की ज्यादा ही गंभीर समस्या हो तभो डॉक्टर और दवाओं पर पैसा लगाए आज के इस ब्लॉग में हैं कुछ ऐसे ही घरेलु उपायों और नुस्खों की जानकारी साँझा करगे जिससे गाय भैंस में अपनी क्षमता के अनुसार दूध बढ़ेगा। सब से पहले तो दोस्तों...