Let down of milk in cow or buffalo | गाय भैंस में दूध का उतरना

                           let down milk

Let down of milk in cow or buffalo | गाय भैंस में दूध का  उतरना

गाय भैंस में दूध का न उतरना की समस्या या प्रकिया बहुत ही आम है ज्यादातर पशुपालकों को ये शिकायत रहती है की वो गाय भैंस को पूरा दाना चारा देते है पर वो सही से दूध या पोवषति नहीं या पूरा दूध नहीं देती दूध चढ़ा या चुरा जाती है प्यारे पशुपालक भाइयो ऐसा क्यों होता है इस के पिछे क्या विज्ञान है चलिए आज इस ब्लॉग में पशु के दूध न उतारने की और दूध पूरा न देने के बारे में जाने। 

लेट डाउन ऑफ़ मिल्क इन काऊ और बफैलो | गाय भैंस में दूध का उतरना या गाय भैस का


पावषाणा 

सब से पहले ये जानते है दुधारू पशु कैसे पावश्ता है या कैसे दूध देने के लिए त्यार होता है दोस्तों पशु के उद्दर यानी लेवटी में 4 क्वाटर्स होते है जिस में कई दूध ग्रंथियां अंगूर के गुच्छे नुमा ाकुरति में होते है जिसमे दूध बनने और इकठा होता है जब पशु के दूध देने का समय होता है तो पशु के थानों की मसाज से या बछड़े के मुँह लगाने से पशु के मस्तिक्ष में एक संदेश जाता है और ऑक्सिटॉसिन निकता है और उद्दर में पहुंच कर थनो को पावसाने का काम करता है। 

आयी अब इस परिक्रिया को संक्षेप में जाने सब से पहले तो पशु पालक जब दूध निकालने का समय होता है तब थनो की मसाज करता है या बछड़े को पशु के पास छोड़ता है जिसे दूध ग्रन्थिओ में उपस्थित सोमेटिक सेल एक्टिव होकर नर्व इम्प्लस सिस्टम के द्वारा स्पाइनल कॉर्ड रिड की हड्डी के जरिये मष्तिकस में पिट्यूटरी ग्लैंड को स्टूम्यूलेट कर के ऑक्सीटोसिन हार्मोन्स रिलीज़ होता है और वो रक्त के द्वारा उद्दर में पहुँचता है और पशु दूध देने की प्रिक्रिया करता है या पावास्ता है 

अगर पशु सही से नहीं पावश रहा या पूरा दूध नहीं दे रहा तो कंही न कंही इस प्रिक्रिया में कोई कमी है जानिये वो कोनसी कमी हो सकती है सबसे पहले तो दूध निकलने का समय सुनिश्चित करले अगर आप रोज सुबह ५ बजे दूध निकलते है तो ५ ही बजे दूध निकलने की प्रिक्रिया प्राम्भ करे इस के बाद थनो की अच्छे से १ से १.५ मिनट तक मसाज  करे बछड़े को गाये के पास रखे और हो सके तो बछड़े को थनो के पास छोड़े से देख ले की पशु के पावसाने के बाद ४ से ५ मिनटों में जल्दी जल्दी ज्यादा से ज्यादा दूध निकाले और दूध निकलने वाले महिला या पुरुष की अदला बदली न करे पशु के सामने उस का पसंदीदा दाना चारा दूध निकलते समय दे और  जरुरी बात ये सनुचित क्र ले की पशु किसी तरह के तनाव में ना हो जैसे दवाइयों या सफर या किसी चीज से डरा न हो।

पशु के कम पावश और पूरा दूध न उतारने  का इलाज़  

दोस्तों अगर यह सब ठीक होने के बाद भी पशु पूरा दूध नहीं उतार रहा या काम पावश रहा है तो इस के लिए आप ये घरेलु उपाय कर सकते है 
१ :- जीरा ५० ग्राम 
२:-काली मिर्च ५० ग्राम 
दोनों को पीस कर गुड़ के साथ सुबह श्याम आधी आधी दे काम से काम ४ से ५ दिनों में पशु  पावसाने पर पूरा दूध उतरने लगेगा और अगर आप को लेसिथिन २००x पोटेंसी की होम्योपैथी दवा मिल जाती है तो इसकी १० बुँदे रोटी पर डाल कर १ घंटे के बाद  पशु को देने से पशु पूरा दूध उतारेगा और सही से पावश में आएगा 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय भैंस में थनैला रोग की पहचान | Identification of mastitis disease in cow buffalo

गाय में जेर समय से न डालने की समस्या भैंस की जेर का अटकना | retention of placenta ROP | gaay mein jer samay se na daalane kee samasya bhains jer ka atakana