गाय भैंस का दूध बढ़ाने के अचूक उपाय और घरेलु नुस्खे | gaay bhains ka dudh badhaane ke achook upaay or gharelu nusakhe

                                             

गाय भैंस का दूध बढ़ाने के अचूक उपाय और घरेलु नुस्खे 

नमस्कार मेरे प्यारे पशुपालक भाइयो ज्यादातर देखा गया है की किसान भाई गाय और भैस को बहुत ही अच्छा दाना चारा डालते  है पर उसे उस पशु से पूरा दूध नहीं मिल पाता या दूध की गुणवत्ता अच्छी नहीं मिलती ऐसे में किसान बहुत सी मंहगी मंहगी दवाइयाँ बाजार से खरीद कर पशु को देते  है जिस से देखा जाए तो पशुपालक को फायदा होने के बजाय धन का नुक्सान हो जाता है दोस्तों पहले के समय में हमारे बुजर्ग  ज्यादातर अपने पशुओ का इलाज़ घरेलु उपायों से करते थे और हमे भी सबसे पहले घरेलु उपाए करके अपना पैसा बचाना चाइये जिससे पशुपालन में हमे नुक्सान की जगह फयादा हो अगर लगे की ज्यादा ही गंभीर समस्या हो तभो डॉक्टर और दवाओं पर पैसा लगाए आज के इस ब्लॉग में हैं कुछ ऐसे ही घरेलु उपायों और नुस्खों की जानकारी साँझा करगे जिससे गाय भैंस में अपनी क्षमता के अनुसार दूध बढ़ेगा। 

सब से पहले तो दोस्तों ये जानले की कोई भी गाय भैंस का दूध देने की क्षमता उसकी नस्ल पर आधारित होती है उसके बाद पशु के रखरखाव और फिर बारी आती है पशु के दाने चारे की बारी 

दोस्तो ज्यादा दूध लेने के लिए सबसे पहले तो पशु की सही और बेहतरीन नस्लों का चयन करे ये देखे की पशु की माँ कितना दूध देने की क्षमता रखती है माँ के गर्भाधान किस भैंसे से या किस बैल से हुआ है उस की माँ की दूध देने की क्या क्षमता थी या है इससे आप को ये जानने में आसानी होगी की आप की गाय या भैंस कितना दूध दे सकती है। 

इसके बाद आप अपने पशुओ को साफ़ सुथरी और हवादार और छावदार जगह पर ही रखे  हमारे देश में साल भर ज्यादातर गर्मी का मौसम रहता है तो पशुओ के लिए पंखे या कूलर की व्यव्स्था रखे क्यों की पशु का काम दूध देने का एक कारण ये भी हो सकता है। पशु को किसी भी तरीके का या किसी भी तरह का तनाव न हो जैसे इलाज़ के दौरान इंजेक्शन लगाने से ज्यादा दवाओं का या फिर मालिक द्वारा मारे जाने का या फिर बच्चे (बछड़े) के दूर होने या मर जाने से किसी भी तरह का तनाव होगा तो गाय भैंस काम दूध देगी। 

अब बात आती है दाने चारे की किसान भाइयो वैसे तो हम लोग बहुत ही बढ़िया और उच्च गुणवत्ता वाला दाना चारा अपने पशुओ को देते है परन्तु ज्यादातर हमे ये नहीं पता होता की पशु के शरीर की अवशता क्या है और हमारा दाना चारा उसे पूरा कर पा रहा है के नहीं। इसके लिए हमे अपने पशु को उसके दूध देने की क्षमता और शरीर के वजन के अनुसार निर्धारित करना चाहिए और मौसम के अनुसार पशुआहार में उपयोग करे जाने वाली सामाग्री चयन करना चाहिए। पशु को साफ़ और ताज़ी पानी पिलाये और दिन में दो तीन बारी पानी जरूर पिलाये ये सुनिचित करले पानी ताज़ी हो गर्म पानी न हो। 

इन सब नियमो के अनुसार पशुपालन करने पर भी अगर गाय भैंस अपनी क्षमता के अनुसार पूरा दूध नहीं दे रही है तो फिर हमे गाय भैंस के दूध बढ़ाने के अचूक उपाय और घरेलु नुस्खे करके देख लेने चाहिए आईये जानते है इन के बारे में।  

१:-भैंस का दूध बढ़ाने की विधि सबसे पहले तो सरल सी और रोज़ इस्तमाल हो जाने वाली ये विधि आप आज़मा सकते है किसी भी अनाज का दलीय ले ४ से ५ किलो उसमें ५०ग्राम तारामीरा १०० ग्राम सरसो का तेल ५०ग्राम मीठा सोढा और बिनौला ५००ग्राम अच्छे से धीमी आँच पर २ से ३ घंटे पका ले और फिर ५००ग्राम से १ किलो गुड़ या सकर मिलकर पशु को रात में दे धयान रहे इसको देने के बाद पशु को कुछ और खाने के लिए या पिने के लिए न दे इस नुस्खे से बहुत अच्छा लाभ मिलेगा 

२:-और दूध बढ़ने के लिए क्या करना चाहिये किसी भी अनाज का दलीय २५०ग्राम ले इस में १००ग्राम गुड़,५०ग्राम मेथी और एक कच्चा नारियल का बुरादा को अच्छे से पका ले और ठंडा कर के ब्याने से १ महीने पहले से शुरू कर के १ महीने बाद तक रोज़ाना दे ब्याने के बाद २५ ग्राम जीरा और २५ ग्राम अजवाइन २ से ३ दिन तक दे निहायती दूध में बढ़ोतरी होगी 

३:-५००ग्राम गुड़ ,२००ग्राम नीम्बू और ५० ग्राम सरसो का तेल साफ़ पानी में मिलाकर अच्छे से ५ से १० मिनट उबाल ले और फिर इस में कोई भी आटा  मिला कर लोई बना ले और पशु को ब्याने के १० से १५ दिन बाद ४ से ५ दिन तक दे  दूध बढ़ जाएगा 

४:-गाय भैंस का दूध बढ़ाने की देसी दवा ५० ग्राम सोंठ ,५० ग्राम तिल ,५० ग्राम सफ़ेद जीरा ५०ग्राम सौंफ ५० ग्राम घी और ५० ग्राम गुड़ कूट कर गाय ब्याने के १० दिन बाद से ४ से ५ दिन दे और बाद में भी हफ्ते में २ बार दे सकते  है गाय भैस का दूध बढ़ जाएगा। 

५:-कच्चा पपीता छोटे छोटे टुकड़ो में काट कर और १०० ग्राम मैथी के साथ पक्का कर ३ से ४ दिन देने से गाय भैंस के दूध में विर्धि होगी 



 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय भैंस में थनैला रोग की पहचान | Identification of mastitis disease in cow buffalo

Let down of milk in cow or buffalo | गाय भैंस में दूध का उतरना

Repeat breeding is a problem in dairy and beef cattle, as well as in water buffalo.